A WORD OF CAUTION

YOU ARE NOT ALLOWED TO LEAVE THIS SITE BEFORE COMMENTING ON THE POST YOU HAVE READ. AND COMMENTS MUST BE PURE !

Wednesday, June 22, 2011

एक शुष्क वृक्ष

एक वृक्ष
सूखा हुआ,
है खड़ा |

मानो है किसी
की ताक़ में,
खो चूका ,
अपना पता|

है खड़ा ,
इस चाह में ,
कोई आये और बनादे,
उसे उनके जैसा हरा भरा|

ये इच्छाएं ,
सिमटकर रह गयी,
जब देखी दूसरो की,
यह टालम टूली|

अब करना पड़ा ,
संतोष ,
जान पड़ा अपना,
पता,
और कहता बस मैं हूँ ,
एक सूखा सा घडा |

1 comment:

  1. आपकी इस रचना को पढकर अपनी एक तुकबंदी याद हो आई। बडी गहरी सोच रखते हो भाई। शानदार।

    ReplyDelete